रास्ता रोककर हर रोज छेड़छाड़ करता था युवक, परेशान छात्रा ने किया सुसाइड
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 03:44 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर छेड़छाड़ से परेशान एक छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस और प्रशासनिक अफसरों का घेराव कर हंगामा किया और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और तलाश करनी शुरू कर दी।
छात्रा का रास्ता रोककर परेशान करता था युवक
जानकारी के अनुसार, दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा काफी दिनों से परेशान थी। चार मार्च को छात्रा ने विज्ञान की परीक्षा दी थी। सात मार्च को अंग्रेजी की परीक्षा है, लेकिन छात्रा ने सुसाइड कर लिया। आरोप है पड़ोस में ही रहने वाला एक युवक छात्रा को काफी समय से परेशान कर रहा था। वो छात्रा को स्कूल आते-जाते परेशान करता था। चार मार्च को भी उसने परीक्षा के बाद स्कूल गेट पर छात्रा को रोक लिया था। छात्रा ने अपनी मां को जानकारी दी थी। मां और अन्य स्वजन ने आरोपी के घर जाकर शिकायत की। लेकिन, आरोपी और उसके परिवार वालों ने उल्टा उन्हें ही खरी खोटी सुनाकर घर से निकाल दिया।
आरोपी देता था ये धमकी
छात्रा के परिजनों का आरोप है कि युवक के पास छात्रा की रिकॉर्डिंग और फोटो थी। वह फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था। छात्रा के फोन पर भी युवक ने कुछ मैसेज भेजे थे। किताबों पर भी कुछ लिखा हुआ था। छात्रा की मां ने बताया कि इन सब बातों की वजह से छात्रा काफी परेशान थी। जब गुरूवार को वह घर पर नहीं थे तो छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घर आने पर मां ने बेटी का दरवाजा बंद देखा। खिड़की से देखा तो छत के पंखे में बंधी चुनरी से छात्रा ने फांसी लगा रखी थी। यह देखकर परिवार में कोहराम मच गया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं, गांव वालों ने भी बताया कि आरोपी के पूरे परिवार से सभी गांव वाले परेशान है। आरोपी शिवा और उसके भाई युवतियों को परेशान करते है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी है।