दूसरी सुहागरात का सपना सजा रहा था युवक, मंडप में पहुंची पहली पत्नी...फिर जो हुआ कांड, देखते रह गए घराती-बराती
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 07:30 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में ढोल-नगाड़े बज रहे थे, बाराती दावत के इंतजार में थे…तो दूसरी तरफ दूल्हा और दुल्हन का जयमाला रश्म चल रहा था। लेकिन तभी स्टेज पर दूल्हे की पहली पत्नी ने ऐसी एंट्री मारी की शादी का माहौल हंगामें में बदल गया,,,स्टेज पर दूल्हे का रंग उड़ गया…और मेहमानों के हाथ से पानी तक छूट गया !
ये ड्रामा बस्ती के पैकवालिया थाना क्षेत्र के पिरैला गांव में हुआ…दूल्हा विनय शर्मा खुशी-खुशी दूसरी शादी रचाने आया था…लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था,,,पहली पत्नी रेशमा जैसे ही जयमाल पर पहुंची,,, बस फिर क्या था.. फिल्मी स्टाइल में स्टेज पर ही पति को रंगे हाथों दबोच लिया,,,उधर डीजे पर शादी वाले गीत बज रहे थे,,,इधर पहली पत्नी को देखकर दूल्हे के चेहरे से सर्द मौसम में भी पसीना टपकने लगा।

आपको बता दें कि जो महिला दूल्हे को अपना पति बता रही है उसका नाम रेशमा है,,,गुजरात के अंकलेश्वर में पढ़ाई करते वक्त रेशमा और विनय की 9 साल की प्रेम कहानी शुरू हुई,,,दोनों के प्रेम संबंध वाले पैकेज में कसमें, वादे, साथ जीने-मरने के सपने सब कुछ शामिल था,,और इन्हीं वादों के चलते 30 मार्च 2022 को दोनों की कोर्ट मैरेज हुई…शादी के बाद घरवालों ने भी धूमधाम से विवाह कराया…लेकिन कुछ ही महीनों में दोनों के बीच प्यार से ज्यादा विवाद बढ़ने लगा,,, पति महोदय ने पत्नी के खाते से लाखों की निकासी की…गाड़ी भी पत्नी के नाम फाइनेंस कराई…और जब मामला कोर्ट में पहुंचा,,,तो जनाब सीधा बस्ती फरार होकर दूसरी शादी की प्लानिंग करने लगे,,,इधर दूल्हा नई दुल्हन के साथ सात फेरे लेने की तैयारी कर रहा था…उधर पहली पत्नी को दूसरी शादी की खबर मिलते ही वो सीधे बारात में पहुंच गई,,,स्टेज पर चिल्लाहट, नीचे अफरातफरी, मेहमानों में कानाफूसी,,, से शादी का माहौल हाई-वोल्टेज ड्रामे में बदल गया।

मामला बढ़ा तो किसी ने पुलिस को फोन कर दिया…पुलिस पहुंची और महिला की शिकायत सुनने के बाद तुरंत शादी रुकवा दी। इस शादी समारोह में डीजे वाले गानों के बीच..स्टेज पर सस्पेंस, ड्रामा और हंगामा किसी फिल्मी सीन की तरह देखने को मिला...जहां दूल्हा, दुल्हन और पहली पत्नी...तीनों की कहानी ने पूरे गांव को सन्न कर दिया,,,बारातियों के हाथ-पांव फूल रहे थे। बहरहाल, पुलिस ने दूल्हे की पहली पत्नी की शिकायत पर शादी को रोक दी है,,मगर ये पूरा मामला अभी भी कई गांवों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

