पति निकला शराबी, तानों की वजह से छूटा मायका... फिर बेटी को पढ़ाने के लिए मां सड़कों पर चला रही ई-रिक्शा
punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 05:02 PM (IST)

Amroha News, (मोहम्मद आसिफ): चलो रेत निचोड़ी जाए अपने हिस्से में समंदर नहीं आने वाला... मैराज फैजाबादी की ये पंक्तिया अमरोहा में बेटी को पेट पर बांधकर अपनी जिंदगी की पथरीली राहों की तरह सड़क पर मजबूरी का ई-रिक्शा चला रही पूजा पर एकदम सटीक बैठ रही हैं। दरअसल, शराबी पति से परेशान होकर मासूम बेटी को कमर से बांधकर मुफलिसी का तिलिस्म तोड़ने निकली एक मां ने 30 हजार रूपए ब्याज पर लेकर पुराना ई-रिक्शा खरीदा फिर मायके से भी दूर अमरोहा में आकर बेटी को साथ लेकर बेटी को अच्छी पढ़ाई के लिए सजाया आंखों में सपना पूरा करने के लिए सड़कों पर बैट्री रिक्शा चला रही है।
बता दें कि अमरोहा की सड़कों पर ब्याज पर पैसे लेकर एक मां ने अपनी बेटी को पढ़ाने का सपना देखा और उसे अच्छा अधिकारी बनाने की अभी से जद्दोजहद में जुट गई। नशेड़ी पति की पिटाई से दुखी हो कर पहले ससुराल छोड़ी फिर तानों की वजह से मायका भी छूटा, अमरोहा को नया ठिकाना बना कर अब रिक्शा चला रही। अमरोहा में नारी सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रही मूल रूप से मुरादाबाद के थाना भोजपुर की गांव श्यामपुर की रहने वाली पूजा की शादी 2016 में हुई थी। दुर्भाग्य से उसे नसेड़ी पति मिल गया उसने बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही पति ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। फिर बेटी ख्वाहिश ने जन्म लिया इसके बाद भी ससुराल में मारपीट का सिलसिला थमा नहीं बल्कि बढ़ता गया।
नारी सशक्तिकरण की मिसाल है पूजा
कई साल तक पति व ससुरालियों की प्रताड़ना झेलने के बाद वह बेटी को लेकर मायका पहुंच गई। कुछ समय मायके में रुकी तो वहां लोग तरह-तरह के ताने सुनाने लगे फिर मायके से भी दूर अपना नया ठिकाना अमरोहा बनाया और अब 3 साल की बेटी को लेकर यहां पहुंच गई। कोई उसके चरित्र पर सवाल ना उठा सके इसलिए उसने नारी सशक्तिकरण की मिसाल पेश करते हुए ई रिक्शा चलाकर पेट भरने का निर्णय लिया। ब्याज पर कर्ज लेकर 30 हज़ार में पुराना ई-रिक्शा खरीदा और बेटी को गले से लगाकर ई-रिक्शा चलाकर महिला गुजर-बसर कर रही है।
वहीं अमरोहा की पूजा ने यह एक बार फिर साबित कर दिया है..'ये मत कहो खुदा से, मेरी मुश्किलें बड़ी है, इन मुश्किलों से कह दो मेरा खुदा बड़ा है'। ई-रिक्शा पर बैठी एक सवारी ने इन पंक्तियों को उस समय गुनगुना दिया जब उन्होंने ई-रिक्शा का हैंडल पूजा को संभाले देखा। महिला ई-रिक्शा चालक को देख लगभग सभी यात्री एक पल के लिए उसकी हिम्मत को सराहने लगते हैं।