मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा...मेरी हत्या हो सकती है: रामजी लाल सुमन

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 02:52 PM (IST)

आगरा: यूपी के आगरा में आज करनी सेना का शक्ति प्रदर्शन है। ‘स्वाभिमान रैली’ को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राणा सांगा जयंती पर आयोजित यह जनसभा एतमादपुर क्षेत्र के गढ़ी रामी गांव में हो रही है। इस रैली में भारी संख्या में लोग पहुंचे है। इसी बीच सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने अपने परिवार और खुद को जान का खतरा बताया है। 

रामजी लाल का बयान 
‘स्वाभिमान रैली’ के बीच सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा, ''मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है। मैंने राज्यसभा के उपसभापति को सुरक्षा के लिए पत्र लिख कर दिया था। पुलिस को लगता है कि मेरी हत्या हो सकती है, इसलिए सुरक्षा रखी है।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static