मनचलों में कानून का नहीं है खौफ, महिला सिपाही से की छेड़छाड़

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 07:28 PM (IST)

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में शराबियों के अंदर पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं है। नशे में धुत दो मनचलों ने बीच सड़क पर महिला सिपाही के साथ छेड़खानी करने लगे। इस दौरान युवकों ने महिला सिपाही का हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद पीड़ित महिला सिपाही ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। वहीं, ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवकों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। 

बता दें कि पूरा मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गाजीपुर तिराहे का है, जहां पर नशे में धुत दो युवकों ने कोतवाली जा रही महिला सिपाही के साथ छेड़खानी कर दी। इतना ही नहीं मनचले शराबियों ने महिला सिपाही का हाथ भी पकड़ लिया। वहीं, बताया जा रहा है कि दोनों युवक ब्रह्मस्थान इलाके के रहने वाले हैं और दारू के नशे में धुत होकर महिला पुलिसकर्मी से छेड़खानी कर दी। फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static