अंडा खाने के बाद पैसे देने को लेकर हुआ विवाद, चचेरे भाइयों ने मिलकर की किशोर की हत्या; केले के खेत में छिपाया शव

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 03:06 PM (IST)

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर अंडे खाने के बाद 115 रूपये को लेकर हुए विवाद में तीन चचेरे भाइयों ने एक 15 वर्षीय लड़के की गला रेत कर की हत्या कर दी है। हत्या के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः छात्रा का दुपट्टा खींचने का मामला: 'पत्नी तो पहले चली गई..बिटिया को दरिंदों की वजह से मर गई', बेटी की मौत के बाद पिता का छलका दर्द

115 रुपए लेनदेन के लिए की हत्या
यह मामला महराजगंज जनपद के घुघली थानाक्षेत्र में सामने आया है, जब कुछ लोगों के द्वारा एक लड़के की हत्या केवल इसलिए कर दी गई कि अंडे खाने के बाद 115 रुपए लेनदेन में विवाद हो गया। विवाद के बीच ही तीन लोगों ने 15 वर्षीय नाबालिक लड़के की हत्या कर दी जाती है। 15 वर्षीय लड़का चंदन बीते गुरुवार से अपने घर से गायब था जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को दी और जानकारी मिलने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः अम्बेडकर नगर: छात्रा का दुपट्टा खींचने मामले में बड़ी कार्रवाई, दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मारी गोली...एक आरोपी का भगाने के दौरान टूटा पैर

नदी किनारे एक केले के खेत में मिला शव  
वहीं, पुलिस की टीम ने जब संदिग्ध लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि तीन चचेरे भाइयों ने 115 रुपये के अंडे खरीदने को लेकर हुए विवाद में 15 वर्षीय लड़के चंदन की गला रेत कर हत्या कर दी जाती है और उसके बाद उसके शव को छुपा दिया जाता है। शव की तलाश में जुटी पुलिस को आज कोठीभार थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के नदी किनारे एक केले के खेत में शव मिल गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static