नमाज सड़क पर ना होने को लेकर बोले पूर्व विधायक जमीर उल्लाह खान, हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे को खत्म कर रहे हैं ये लोग

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 04:37 PM (IST)

अलीगढ़: अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले अलीगढ़ से दो बार के विधायक रहे हाजी जमीर उल्लाह खान ने ईद की नमाज सड़क पर ना होने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। पूर्व विधायक जमीरउल्ला खान ने कहा है कि ईद की नमाज की रीति सदियों से चली आ रही है लेकिन यह नया आदेश जारी हुआ है कि ईद की नमाज सड़कों पर नहीं होगी। इस पर मैं कहना चाहता हूं कि ये लोग हिंदू-मुस्लिम के आपसी भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं, क्योंकि ईद के पर्व पर हिंदू-मुस्लिम-सिख-इसाई सभी लोग नमाज स्थल पर जाते हैं और मुस्लिम भाइयों को ईद की शुभकामनाएं गले लग कर देते हैं।

Former MLA Haji Zameer Ullah khan writes letter to PM Modi over violation againt Muslim

राम के देश में हमेशा बना रहेगा हिंदू-मुस्लिम का भाईचारा
जमीरउल्लाह खान ने आगे कहा कि यह लोग हिंदू-मुस्लिम के बीच दूरियां पैदा कर रहे हैं। ये लोग कितना भी प्रयास कर लें लेकिन यह जान लें कि यह राम का देश है जो सदियों से चला आया है और यह राम का देश है। यहां जिस तरह हिंदू-मुस्लिम का भाईचारा हमेशा से बना रहा है वह हमेशा बना रहेगा। 

PunjabKesari

विवादित बयानों के कारण रहते हैं चर्चा में
हाजी जमीर उल्लाह खान अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। उन्होंने मदरसों पर सर्वे के विरोध में बयानबाजी की थी। उन्होंने कहा था कि अगर मदरसों का सर्वे किया गया तो हर घर में मदरसे खोले जाएंगे। बुर्का पहनने को लेकर भी हाजी जमीर उल्लाह खान का विवादित बयान आया था। तब उन्होंने कहा था कि बुर्का बैन करने वालों को नंगा करके घुमाया जाये। इन लोगों को तब मालूम पड़ेगा कि बेपर्दगी क्या होती है। हाजी जमीर उल्लाह खान का पुराने अलीगढ़ शहर और सिविल लाइन दोनों एरिया में अच्छा दखल रखते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static