कोविड कर्फ्यू में आपदा को अवसर में बदलने आए चोर, हाथ लगी असफलता, वारदात CCTV में कैद

punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 12:06 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में चोर आपदा को अवसर में बदलने नए नए हथकंडे अपना रहे हैं। मामला गोरखपुर का है। जहां इलेक्ट्रॉनिक के सामानों के साथ महंगे मोबाइल की बिक्री की जाती है और गर्मी के सीजन के सभी सामानों की बिक्री की जाती है। रात्रि कर्फ्यू के बाद चोरों का एक समूह दुकान के सामने आता है और तमाम तरह से दुकान के शटर को तोड़ने का प्रयास करता है, लेकिन शटर मजबूत होने की वजह से टूटता नहीं है। मजेदार बात यह है कि चोरों की गैंग में एक महिला और एक ई रिक्शा चालक में शामिल है। ये चोर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहे हैं। करीब आधा दर्जन की संख्या में आए हुए चोरों के हाथ में शटर काटने वाला कटर सरिया और भी तमाम उपकरण दिखाई दिए। काफी प्रयास के बाद जब चोर शटर नहीं तोड़ पाते हैं तो वापस चले जाते हैं।
PunjabKesari
मामला थाना क्षेत्र के 10 नंबर बोरिंग की स्थित भारत मार्बल के सामने वैभव श्रीवास्तव की वानी मोबाइल शॉप के नाम की एक दुकान है। सुबह दुकान आने पर पीड़ित व्यक्ति को कुछ अंदेशा होने पर फिर दुकान के मालिक वैभव श्रीवास्तव ने सीसीटीवी फुटेज को देखना शुरू किया। सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद दुकान के मालिक के होश उड़ गए और उन्होंने तत्काल 112 पर सूचना दी। जहां पुलिस रिस्पांस वैकिल टीम तत्काल पहुंचकर आवश्यक छानबीन एवं जरूरी कार्यवाही में जुटी है। वहीं दूसरी तरफ दुकान के मालिक वैभव श्रीवास्तव ने गोरखनाथ थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static