VIDEO: कुएं में उतरे तीन किसानों की मौत, ट्यूबवेल का इंजन सही करने उतरे थे, जहरीली गैस के कारण हुई मौत
punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 02:14 PM (IST)
इंजन ठीक करने कुएं में उतरे तीन किसानों की दर्दनाक मौत, सुबह कुएं में इंजन ठीक करने उतरे थे हंसराज, अनिल और कैलाश, कुएं फैली ज़हरीली गैस के कारण तीनों किसानों की मौत की आशंका, कुएं में ही बेहोश हो गए तीनों किसान, अस्पताल पहुंचाने पर हुए तीनों मृत घोषित, बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र के जाडौल का मामला।