गमगीन माहौल में पति पत्नी सहित एक साथ जली तीन चिता, सपा सांसद के करीबी आलोक वर्मा की सड़क हादसे में हुई थी मौत
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 04:25 PM (IST)
अम्बेडकर नगर (कार्तिकेय द्विवेदी): उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले में टांडा तहसील के पालीपटी गांव निवासी आलोक वर्मा उनकी पत्नी एंव बहन का अंतिम संस्कार इल्तिफ़ात गंज घाट पर गमगीन माहौल में कर दिया गया है।

आप को बता दें कि सपा सांसद के करीबी रहे आलोक वर्मा अपने पूरे परिवार के साथ विंध्याचल दर्शन करने गए थे। दर्शन करके लौट रहे थे कि रास्ते में खड़ी ट्रक में बोलेरो जीप घुस गई जिससे घटनास्थल पर ही आलोक वर्मा की बहन, पत्नी और आलोक वर्मा की तत्काल मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दो साल पहले अग्नि के साथ फेरे ले कर जिसके साथ जीने मरने की कसमें खाई लेकिन दोनों की आज एक साथ चिता जलाई गई। जिसे देखकर लोगों की आंखे नम हो गई।

गौरतलब है कि आलोक वर्मा उनकी पत्नी और एक रिश्तेदार की जौनपुर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। मौत की सूचना पर सांसद लालजी वर्मा औऱ जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा जौनपुर पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शवों को घर ले आया। आज सुबह इल्तिफ़ात गंज घाट पर तीनों लोगों का अंतिम संस्कार हुआ। पति पत्नी कि चिता एक साथ जलाई गई। अंतिम संस्कार में जिले भर के हजारों लोग शामिल हुए । सांसद लालजी वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा, विशाल वर्मा , ब्लाक प्रमुख सुरजीत वर्मा , हीरा लाल यादव अनिरुद्ध वर्मा,लवकुश वर्मा, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी राम सुरेश वर्मा, राम अजोर वर्मा, लालबहादुर ,राम अचल गौतम, सहित अनेक गणमान्य लोगों ने अंतिम विदाई में शामिल होकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

