हाथ-पांव बेड से बांधे, सामने रखी थाली तक नहीं पहुंच सका; तोड़ दिया दम, यूपी के इस अस्पताल में मरीज के साथ अमानवीय व्यवहार
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 11:58 AM (IST)
Ayodhya News: यूपी के अयोध्या के जिला अस्पताल से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक मरीज को अस्पताल में इलाज देने की बजाय बेड़ियों में जकड़कर रखा गया था। उसके सामने खाना रखा था, लेकिन वह बेबस होकर सिर्फ देख पा रहा था। यह नजारा किसी जेल का नहीं, बल्कि अस्पताल के उस पुराने वार्ड का था जिसे पहले ही बंद घोषित किया गया था।
क्या है पूरा मामला?
वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने सफाई दी कि मरीज की मानसिक हालत ठीक नहीं थी और वह शराब की लत से पीड़ित था। प्रशासन का कहना था कि उसे “एल्कोहलिक साइको” बताया गया था। लेकिन इस अमानवीय व्यवहार ने स्वास्थ्य व्यवस्था की संवेदनहीनता को उजागर कर दिया। वायरल हुए वीडियो ने पूरे स्वास्थ्य तंत्र की पोल खोल दी है।वीडियो में एक मरीज के हाथ-पांव बंधे हुए हैं और सामने रखे भोजन को वह बेबस नजरों से देख रहा है।
वायरल वीडियो के बाद हरकत में आए अफसर
वीडियो वायरल होते ही अफसर हरकत में आए और 8 नवंबर की सुबह मरीज को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। अस्पताल के इमरजेंसी इंचार्ज डॉ. विनोद कुमार आर्य के मुताबिक, मरीज बेहोशी की हालत में आया था। वह पागल नहीं था, बल्कि लंबे समय से शराब पीने और शुगर की बीमारी से जूझ रहा था। मरीज के भतीजे राहुल ने भी बताया कि उनके चाचा मानसिक रूप से ठीक थे, उन्हें सिर्फ शुगर की बीमारी थी। जब परिवार वाले मरीज को लखनऊ ले जा रहे थे, तो रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
प्रशासन के दावे पर सवाल
अस्पताल के सीएमएस राजेश कुमार सिंह ने कहा कि मरीज को किसी ने गेट पर छोड़ दिया था और उसे 5 नवंबर को भर्ती किया गया था। लेकिन मरीज के परिवार और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के बयान कुछ और ही कहानी बता रहे हैं। इस घटना ने विपक्ष को भी सरकार और स्वास्थ्य तंत्र पर सवाल उठाने का मौका दिया। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई और सरकार से जवाब मांगा है।

