पत्नी के मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, वीडियो रिकॉर्ड कर कहा- अब बर्दाश्त नहीं होता

punjabkesari.in Monday, Dec 14, 2020 - 01:38 PM (IST)

बुलंदशहर: आत्महत्या या सुसाइड तनाव का अंतिम चरण होता है। जब इंसान जिंदगी से हार मान जाता है और खुद को मौत के हवाले कर देता है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पत्नी और ससुरालियों द्वारा किये जा रहे मानसिक उत्पीड़न से तंग युवक ने आत्महत्या कर लिया। सुसाइड के ठीक पहले मृतक ने मोबाइल से अपना वीडियो भी रिकॉर्ड किया है।

बता दें कि मामला बुलंदशहर के खानपुर का है। जहां युवक ने वीडियो में पत्नी, पत्नी के भाई और जीजा की मारपीट से तंग आकर आत्महत्या की बात कही है। खानपुर निवासी मृतक जितेंद्र की शादी 6 महीने पहले ही धमेड़ा निवासी युवती से हुई थी। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपी पत्नी समेत 5 लोगों पर FIR दर्ज कर लिया है। वहीं मृतक द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static