मऊ से मुंबई जाने के लिए मालिक के साथ घर से निकाला बकरा, यात्रियों के बीच बना आकर्षण का केन्द्र
punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2022 - 06:01 PM (IST)

मऊ: जिले के रेलवे स्टेशन पर एक बकरा यात्रियों के बीच आकर्षण का केन्द्र उस समय बन गया जब मुंबई के लिए यात्रा करने वाला था, लेकिन रेलवे ने उसकी टिकट को रद्द कर दिया। जिससे बकरे को निराश होकर घर लौटना पड़ा। दरअसल, मूलरूप से आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज निवासी अतीक मुख्तार शेख जो अब मुंबई में ही रहते हैं वह शुक्रवार को बलिया- दादर एक्सप्रेस से मुहम्मदाबाद गोहना के अलाउद्दीनपुर से 60 किलोग्राम का एक बकरा खरीद कर मुंबई ले जाना चाहते थे। उन्होंने बकायदा बकरे की बुकिंग भी कराई थी, लेकिन कागजी कार्रवाई का हवाला देकर बुकिंग को रद्द कर दिया।
मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक अखिलेश कुमार ने बताया आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज निवासी अतीक मुख्तार शेख कि 60 किलोग्राम का एक बकरा मऊ जिले से मुंबई के कल्याण स्टेशन के लिए बुक किया गया था। बकरे की बुकिंग के लिए जरूरी कागजातों को लाने में कुछ देर हुई, जिससे बुकिंग प्रक्रिया में कुछ विलंब हो गया। जिसकी वजह से ट्रेन को रवाना कर दिया गया। मुख्तार शेख मुम्बई के लिए ट्रेन से रवाना हो गए। जबकि बकरे की बुकिंग को कैंसिल कर बकरा लेकर साथ आए व्यक्ति को पुन: बकरा और बुकिंग पैसा सौंप दिया गया, जिसे लेकर वह अपने गांव निराश होकर लौट गया।