अस्मत बचाने के लिए पीड़िता ने दिखाई हिम्मत, दो दरिंदों से भिड़ी; अकेले 20 मिनट तक किया मुकाबला
punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 03:18 PM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक युवती अपनी अस्मत बचाने के लिए दो दरिंदों से अकेली भिड़ गई। यह घटना उस समय हुई जब दफ्तर से लौट रही एक युवती को दो युवकों ने रास्ते में रोक लिया। इसके बाद वो दोनों युवती को खींचकर एक खेत में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगे। लेकिन उस समय युवती ने हिम्मत दिखाई और अकेली दोनों दरिंदों से 20 मिनट तक लड़ती रही। इसके बाद वो किसी तरह से वहां से बचकर निकल गई और अपनी अस्मत बचा ली। फिर घर पहुंचकर उसने परिजनों को सारी घटना बताई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
बता दें कि यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के कुढ़ा पट्टी दरियाव गांव के पास का है, जहां पीड़िता अपने ऑफिस से का खत्म करके लौट रही थी। तभी रास्ते में दो आरोपी आदित्य पांडे और मनीष पांडे पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। दोनों ने युवती को रोक लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगे। इसके बाद दोनों आरोपी उसे जबरन खेत में खींच कर ले गए और गैंगरेप की कोशिश की। लेकिन पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और आरोपियों के चंगुल से छूटकर भाग निकली।
दोनों आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता दोनों आरोपियों से 20 मिनट तक भिड़ी। इस दौरान उसके चेहरे और शरीर पर कई चोटें भी लग गईं, युवती की हिम्मत के आगे दोनों दरिंदे पस्त हो गए और मौके से डरकर भाग गए। जिसके बाद किसी पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। इस घटना के बाद युवती बहुत डरी हुई है। परिजनों ने इसके खिलाफ पुलिस थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस तत्काल एक्शन में आई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पुलिस ने युवती की मेडिकल जांच कराने के लिए उसे अस्पताल भेज दिया। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।