पिता से बदला लेने के लिए बच्ची से रेप के बाद हत्या, ऐसे हुआ मामले का खुलासा…VIDEO

punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2023 - 03:08 AM (IST)

Varanasi News: इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला ये मामला वाराणसी से सामने आया है...जहां पिता से बदला लेने के लिए 5 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी गई...इस मामले में पुलिस ने आरोपी संजय वनवासी उर्फ पंडित को गिरफ्तार कर किया है...

पुलिस के मुताबिक मामला 14 अगस्त की रात का है...चंदौली निवासी दोना पत्तल बेचने वाला एक परिवार काशी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो-तीन पर सोया था... देर रात जब बच्ची के पिता की नींद खुली तो उनकी बच्ची गायब थी...उन्होंने इधर-उधर ढूंढा पर उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका...जिसके बाद बच्ची के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई...पुलिस ने जांच शुरू हुई...तो 15 अगस्त की सुबह बच्ची का शव राजघाट पुल के पास झाड़ियों में बरामद हुआ...

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और 24 संदिग्धों का DNA जांच कराया गया...तो मामले का खुलासा हुआ...पुलिस ने DNA रिपोर्ट के आधार पर संजय वनवासी नाम के युवक को गिरफ्तार किया...सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना अपना गुनाह कबूल कर लिया...

पुलिस के सामने आरोपी ने गुनाह कर बूल कर लिया है...आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक बच्ची का पिता पारस वनवासी अपने साथियों के साथ मिलकर उसे पत्ता बेचने के दौरान परेशान करता था...जिसके चलते वो बदला लेने चाहता था और इसी बदले की भावना से उसने वारदात को अंजाम दिया...बहरहाल, पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है...और आगे की कार्रवाई में जुटी है... 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static