UPPCS Result 2023: टॉपर सिद्धार्थ ने दोस्तों और परिजनों को दिया सफलता का श्रेय, कहा- मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता

punjabkesari.in Wednesday, Jan 24, 2024 - 10:39 AM (IST)

लखनऊ: राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (यूपी पीसीएस) 2023 के अंतिम नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें सिद्धार्थ गुप्ता ने टॉप किया है। टॉपर सिद्धार्थ गुप्ता सहारनपुर जिले के देववंद के रहने वाले हैं। इनके पिता राजेश गुप्ता किराने की दुकान चलाते हैं, जबकि मां अंजना गृहणी है। दिल्ली विवि से ग्रेजुएट सिद्धार्थ ने बताया कि उनका ये दूसरा प्रयास था। वे शुरू से ही एसडीएम बनना चाहते थे। पहले प्रयास में सफलता तो मिली लेकिन एसडीएम पद पर चयन नहीं हो पाया। पहले प्रयास में जो कमी रह गयी थी, उससे सबक लेकर दूसरी बार प्रयास किया और टॉप किया।

एक दोस्त ने ही पीसीएस टॉप करने की जानकारी दीः सिद्धार्थ
सिद्धार्थ बताते है कि उनके एक दोस्त ने ही पीसीएस टॉप करने की जानकारी दी, पहले तो उनको यकीन ही नहीं हुआ लेकिन जब यकीन हुआ तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कुछ ही देर में सगे संबंधियों और दोस्तों के फोन आने लगे। सिद्धार्थ अपनी सफलता का श्रेय दोस्तों और परिवार को देते हुए कहते हैं कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं हो सकता। उन्होंने पीसीएस की तैयारी के लिए नोट्स खुद तैयार किए और लाइब्रेरी में जाकर पढ़ाई की। सहायता के तौर पर दिल्ली से कोचिंग ली। इसके साथ साथ 8 घंटे रोजना तैयारी में समय दिया।

UPPCS 2023 Topper Siddharth Gupta

परिवार में जश्न का माहौल
मंगलवार को सिद्धार्थ के घर जश्न का माहौल था। परिवार के लोग, रिश्तेदार, पिता के परिचित और सिद्धार्थ गुप्ता के सहपाठी। हर कोई खुशी से लबरेज था। सभी सिद्धार्थ गुप्ता, उनके पिता राजेश गुप्ता और माता अंजना गुप्ता को मिठाई खिलाकर सफलता की मुबारकबाद दे रहे थे। यह खुशी इसलिए भी मायने रखती है, क्योंकि नौ माह के भीतर परिवार में सिद्धार्थ गुप्ता की दूसरी बार सफलता का जश्न मनाया जा रहा है। इससे पूर्व सात अप्रैल 2023 को उन्होंने यूपीएससी में सातवीं रैंक हासिल की थी। वर्तमान में वह जनपद बिजनौर में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं और लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण दे रहे हैं। लेकिन उन्हें जुनून था एसडीएम बनने का। इसलिए उन्होंने तैनाती के दौरान कड़ी मेहनत की और मन में पिता के सपने को पूरा करने का जज्बा था। उन्होंने कहा कि आगे भी वह आईएएस की तैयार करेंगे। देश की सेवा करने वालों से उन्हें प्रेरणा मिली। 

UPPSC PCS Toppers: सिद्धार्थ ने पीसीएस 2022 में 7वीं रैंक हासिल की थी. (फोटो साभार - फेसबुक Siddharth Gupta  (sid))
251 अभ्यर्थी सफल घोषित
गौरतलब है कि परीक्षा में 19 प्रकार के पदों के लिए 251 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। देवबंद, सहारनपुर के सिद्धार्थ गुप्ता ने टॉप किया है। जबकि प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय दूसरे और हरदोई की सात्विक श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे। 167 पुरुष और 84 महिला अभ्यर्थी चयनित घोषित किए गए हैं। टॉप 10 में 8 पुरुष दो महिला शामिल हैं। 77 ओबीसी, एससी के 55 और एसटी के दो अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। टॉप 20 अभ्यर्थियों में 13 पुरुष 7 महिला है। कुल चयनित अभ्यर्थियों में 68 जिलों का प्रतिनिधित्व हुआ है। पीसीएस 2023 का अंतिम परिणाम आठ माह 9 दिन में पूरा किया गया है। कुल अभ्यर्थियों में महिलाओं का प्रतिशत 33.46 फीसदी है।

22 दिसंबर को घोषित किया गया था मेस परीक्षा का परिणाम
22 दिसंबर 2023 को मेस परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था। इंटरव्यू के लिए 451 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे। 8 जनवरी से 12 जनवरी के बीच इंटरव्यू आयोजित किए गए। प्रारंभिक परीक्षा में 5 लाख 65 हजार 459 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, जिसमें 3 लाख 45 हजार 22 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। जबकि मुख्य परीक्षा के लिए 4047 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे।

टॉप टेन अभ्यर्थियों में ये भी
चौथे स्थान पर मैनपुरी के शिव प्रताप, पांचवें स्थान पर बहराइच के मनोज कुमार भारती, छठे स्थान पर चित्रकूट के पवन पटेल, सातवें स्थान पर मेरठ की शुभि गुप्ता, आठवें स्थान पर अयोध्या की निधि शुक्ला, नौवें स्थान पर बिहार के बक्सर जिले के हंमत मिश्रा व दसवै स्थान पर कासगंज के माधव उपाध्याय रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static