दर्दनाक हादसाः कोचिंग जा रहे 5 छात्रों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, 2 की मौत

punjabkesari.in Thursday, Dec 24, 2020 - 10:26 AM (IST)

महोबाः उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। विगत दिनों आगरा एक्सप्रेस वे पर कार में 5 लोगों के जिंदा जलने की खबर अभी जेहन से नहीं उतरी थी कि महोबा में कोचिंग जा रहे 5 छात्रों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाला। जिनमें से 2 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।

बता दें कि मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के झाँसी मिर्जापुर हाईवे का है। जहां पांचों छात्र साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार 5 छात्रों को रौंद डाला। दर्दनाक हादसे में 2 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं  3 छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में दर्दनाक हादसे से कोहराम मच गया है। वहीं गुस्साए परिजनों ने हाईवे को जाम कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static