Badaun News: घर के बाहर सो रहे परिवार पर गिरी हाईटेंशन लाइन, मां समेत बेटा-बेटी की दर्दनाक मौत...3 झुलसे

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 01:16 PM (IST)

Badaun News (राहुल सक्सेना): उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिसौली तहसील में देर रात बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 सदस्य झुलस गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

PunjabKesari

बता दें कि मामला जिले की बिसौली तहसील का है। जहां पर देर रात को सोते समय एक ही परिवार जिसमें मां, बेटी और बेटे सहित 3 लोगों के ऊपर बिजली की हाईटेंशन तार गिरने से मौत हो गई। वहीं, उनको बचाने गए 3 और लोग करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया जा रहा है कि गर्मी के चलते परिवार के लोग घर के बाहर सोए हुए थे। तभी एक हाईटेंशन लाइन उनके ऊपर गिर गई, जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
- Saharanpur News: बुजुर्ग को थप्पड़ मारने के मामले में दरोगा लाइन हाजिर, जांच CO को सौंपी
Jhansi News: झांसी रेलवे स्टेशन के पास टला बड़ा हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के 3 डिब्बे

PunjabKesari


बदायूं जिला अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि इस पूरे मामले में विधिक कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया  है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी घटना बदायूं से सहसवान तहसील में हुई जहां पर हाईटेंशन तार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस प्रकार जनपद में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते देर रात 4 लोगों की मौत हो गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static