गोरखपुर में  दर्दनाक हादसा; पिता और दो बेटियों समेत 5 की मौत, दो बाइकों में हुई भीषण टक्कर

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 08:42 AM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के मोहद्दीपुर बिजली घर के पास शुक्रवार रात 11:45 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां पर दो बाइकों की भीषण टक्कर हो गई और एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हो गए। घायलों में एक पत्नी और बेटा भी शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। 

हादसा और मृतकों की पहचान
यह हादसा मोहद्दीपुर के नहर रोड के पास हुआ। पुलिस के मुताबिक, विक्रांत अपनी पत्नी निकिता और तीन बच्चों के साथ एक कार्यक्रम से लौट रहे थे, जबकि सूरज और मोनू एक ही बाइक पर किसी मुंडन कार्यक्रम से लौट रहे थे। विक्रांत ने अपनी बाइक मोड़ने की कोशिश की, तभी सूरज और मोनू की बाइक से टक्कर हो गई। इसके बाद एक तीसरा बाइक सवार युवक इन दोनों बाइकों से टकराया और बाइक लेकर ट्रक से जा भिड़ा। हादसे में विक्रांत, उनकी दो वर्षीय बेटी लाडो, एक साल की बेटी परी, मोनू चौहान और सिराज की मौत हो गई। घायल होने वालों में विक्रांत की पत्नी निकिता, 5 साल का बेटा अंगद और तीसरे बाइक सवार चिन्मयानंद मिश्रा शामिल हैं।

इलाज और पुलिस कार्रवाई
घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने 5 को मृत घोषित कर दिया। तीन घायलों का इलाज जारी है। चिन्मयानंद को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस अब चिन्मयानंद के परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। घायलों के इलाज के दौरान जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने मेडिकल कॉलेज जाकर उनका हाल जाना। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। पुलिस अब उनके परिवारों से संपर्क कर रही है और घटना की जांच कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static