प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर के नीचे दबकर चालक समेत दो लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Oct 29, 2022 - 05:25 PM (IST)

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर उदयपुर थाना क्षेत्र के भगवानदीन का पुरवा नरवल गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट गया और उसके नीचे दबकर चालक समेत दो व्‍यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) रोहित मिश्रा ने बताया कि उदयपुर थाना क्षेत्र के भगवानदीन का पुरवा नरवल गांव के पास शुक्रवार रात खेत की जुताई कर वापस लौट रहे ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट जाने के कारण चालक वीरेंद्र यादव (21) और ट्रैक्टर मालिक लवकुश यादव (22) गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिश्रा के मुताबिक, दोनों घायलों को स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static