गोरखपुर से हरिद्वार के लिए प्रतिदिन चले ट्रेन: BJP विधायक

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 01:42 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश गोरखपुर नगर के भाजपा विधायक डाक्‍टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है। विधायक ने पत्र में गोरखपुर से हरिद्वार के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली एक्सप्रेस-वे को प्रतिदिन चलाये जाने की मांग की है।

बता दें कि पत्र के मुताबिक नगर विधायक ने लिखा है कि गोरखपुर तथा हरिद्वार दोनों ही प्रदेश के प्रमुख तीर्थ तथा पर्यटक स्थल हैं। जिसके बावजूद उत्तराखंड के बहुत से अन्य पर्यटक स्थलों पर भी बड़ी संख्या में यात्री यहां से आते-जाते रहते हैं। इसके उपरान्त भी यहां से सिर्फ 1 ट्रेन चलाई जाती है। वह भी सप्ताह में सिर्फ दो ही दिन (बुधवार,शुक्रवार) होने के कारण पर्यटकों को तीर्थस्थल जाने में भारी असुविधा होती है। ट्रेन के प्रतिदिन चलाये जाने पर भी यह ट्रेन पूरी तरह भरी चलेगी।

पत्र में नगर विधायक रेल मंत्री से यह भी मांग किये हैं कि वे रेलवे बोर्ड को इस सन्दर्भ में उचित निर्देश दें। इस दौरान विधायक ने कहा है कि ट्रेन को नियमित चलाये जाने से यात्रियों के साथ-साथ रेलवे को भी अधिक फायदा होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static