पैसे कमाने की लालच में फंसी महिला ने खाया बड़ा धोखा, गलती का हुआ अहसास तो खिसकी पैरों तले जमीन

punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 05:57 PM (IST)

लखनऊः कहते हैं न लालच बुरी बला है, कुछ ऐसा ही राजधानी लखनऊ की रहने वाली महिला के साथ हुआ। घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर ठगों ने उससे 4 लाख से ज्यादा के रुपये ठग लिए। अब महिला ने पुलिस में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

PunjabKesari
यह भी पढ़ें-नई नवेली दुल्हन की शर्मनाक करतूत! सुहागरात पर पति को सोता छोड़कर लाखों के जेवर लेकर प्रेमी संग हुई फरार

कैसे हुई ठगी का शिकार?
क्लिक फार्म टास्क पूरा करने के नाम पर चार लाख रुपए से अधिक की ठगी का शिकार हुई पीड़िता नौकरी के लिए ऑनलाइन खोज कर रही थी। इसी दौरान उसे एक महिला का फोन आया, जिसने खुद को एक क्लिक फार्म की प्रतिनिधि बताया। उसने पीड़िता से कहा कि वह कंपनी की वेबसाइट पर अपनी सारी जानकारी मुहैया कराकर अपना पंजीकरण कराए और शुल्क के रूप में 1,000 रुपए का भुगतान करे। उसे प्रतिदिन 40 वीडियो लाइक करने पर अच्छी तनख्वाह देने का वादा किया गया, जिसके लिंक कंपनी द्वारा उसे भेजे जाएंगे। महिला को 40 वीडियो लाइक करने पर 4 हजार रुपए मिले। बाद में, उसे कुछ निवेश करने के लिए कहा गया, जिसके बाद उसे बेहतर रिटर्न मिलेगा।

PunjabKesari
यह भी पढ़ें-Raja Bhaiya लेंगे 'तलाक', पत्नी Bhanvi Kumari से तलाक की कोर्ट में दी अर्जी...

बाद में हुआ ठगी का अहसास
महिला ने बताया कि आरोपी ने उससे एक एप्लिकेशन डाउनलोड कराया और 12 अलग-अलग लेनदेन में 4.21 लाख रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा। उसे 40 कार्य दिए गए और बताया गया कि उसके खाते में 520 यूएसटीडी (बिटकॉइन) थे। बाद में महिला को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static