दर्दनाक हादसा: हाईटेंशन बिजली का तार रोलर पर गिरा, सड़क समतल कर रहे चालक की नीचे दबने से मौत

punjabkesari.in Sunday, Apr 10, 2022 - 07:31 PM (IST)

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज इलाके में दिल दहला देने वाली एक घटना में सड़क रोलर के आगले पहिए के नीचे आ जाने से उसके चालक की मौत हो गई। सड़क बनाने के दौरान हुये इस हादसे के समय चालक को बचाने आया एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार को जिला पंचायत द्वारा अमिलौर-उपरवार गांव के संपर्क मार्ग की सड़क बनाने के लिए जटाशंकर यादव (40) नामक एक कर्मचारी रोलर से सड़क की गिट्टी समतल कर रहा था, तभी एक हाईटेंशन बिजली का तार रोलर पर गिर गया। उन्होंने बताया कि जोरदार करंट की चपेट में आने से यादव रोलर के आगे जाकर गिरा। इस दौरान रोलर उसे पीसते हुए निकल गया तथा आगे जाकर एक खंभे से टकरा गया।

सूत्रों ने बताया कि मौके पर मौजूद जोगेंद्र नामक एक मजदूर ने पिछले पहिये में फंसे जटा शंकर यादव को निकालने के लिए उसका पैर पकड़ कर खींचना चाहा तो वह भी करेंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static