आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा: एक की मौत, 6 घायल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 02:49 PM (IST)

फिरोजाबाद: जिले के नसीरपुर क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के हरियाणा से बिहार जा रही एक बस की ट्रक के साथ हुई टक्कर में एक यात्री की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरियाणा के पानीपत से बिहार के दरभंगा जा रही एक निजी बस तकनीकी खराबी के कारण आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़ी थी, तभी एक ट्रक खड़ी बस से जा टकराया।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में बस सवार नरेश समेत सात यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया। घायलों का उपचार किया जा रहा है घायलों और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना भेजी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static