छत्तीसगढ़ नक्सली हमले पर योगी ने जताया शोक, कहा- जवानों के शहीद होने से आत्मा आहत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 09:29 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले पर शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए कायराना नक्सली हमले में एक सच्चे जनसेवक, बीजेपी विधायक भीमा मंडावी जी की मृत्यु और सुरक्षाबल के जवानों के शहीद हो जाने से मन व्यथित और आत्मा आहत है। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोक संतप्त परिजनों को धैर्य और दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।

गौरतलब है कि, दंतेवाड़ा के विधायक भीमा मंडावी बस्तर संसदीय सीट पर प्रचार के अंतिम दिन बचेली में सभा लेने के बाद नकुलनार वापस जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में कुआंकोडा से 4 किलोमीटर दूर नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर उनके वाहन को उड़ा दिया। इस विस्फोट में विधायक एवं 5 सुरक्षाकर्मी मारे गए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static