जनवरी में मरे, अक्टूबर में फिर मरे...लक्ष्मण ने रच दी मौत की डबल स्टोरी!

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 02:45 PM (IST)

औरैया: जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां नगर पंचायत बाबरपुर की लापरवाही या मिलीभगत का ऐसा नमूना देखने को मिला, जिसने सबको चौंका दिया। बाबरपुर नगर पंचायत के मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी लक्ष्मण के जीवित रहते ही उसका मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया।

मामला यहीं नहीं रुका—एक ही वर्ष में दो अलग-अलग तिथियों पर लक्ष्मण की मौत का प्रमाण पत्र जारी किया गया। आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के अनुसार लक्ष्मण की मृत्यु अक्टूबर 2019 में बताई गई, जबकि नगर पंचायत बाबरपुर ने उसी व्यक्ति का जनवरी 2019 में ही मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया।

वार्ड के सभासद ने इस पूरे प्रकरण की शिकायत की है, जिसके बाद नगर पंचायत में हड़कंप मच गया है। सभासद का यह भी आरोप है कि लक्ष्मण को आवंटित प्रधानमंत्री आवास योजना की शेष दो किस्तें, मृत्यु के बाद भी कूट रचित तरीके से जारी की गईं।

अब देखना यह होगा कि जांच के बाद प्रशासन इस गंभीर लापरवाही पर किन जिम्मेदारों पर कार्रवाई करता है। यह मामला शासन व्यवस्था और प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static