छात्रा को दी लिफ्ट, चलती कार में चाकू की नोंक पर दलित लड़की से गैंगरेप, हाइवे पर फेंककर भागे लड़के; पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 12:12 PM (IST)

ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के जखौरा थानाक्षेत्र में चलती कार में एक छात्रा से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ललितपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कालू सिंह ने बताया कि सोमवार को 18 साल की एक छात्रा ने जखौरा थाने में एक शिकायती दर्ज कराई और आरोप लगाया कि वह चार अक्टूबर की दोपहर छात्रवृत्ति का ऑनलाइन फॉर्म भरकर बांसी कस्बे से पैदल अपने घर लौट रही थी कि तभी खरखरी ‘चेकडैम' के निकट वह अपने परिचित नितिन ठाकुर की कार में बैठ गई और आरोपी ने चलती कार में उससे दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने शिकायत में आरोप लगाया कि इसके बाद कार चला रहे नितिन के दोस्त ने भी उससे दुष्कर्म किया। पुलिस ने बताया कि बाद में दोनों आरोपी शाम करीब सात बजे सोरई रोड़ के सामने स्थित मंदिर के पास लड़की को छोड़ कर भाग गए। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि पीड़िता मुख्य आरोपी (नितिन) को पिछले दो-ढाई महीने से जानती है और दोनों एक-दूसरे के संपर्क में थे। उन्होंने बताया कि घटना से पहले छात्रा अपनी मर्जी से कार में बैठी थी। सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया और पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए अस्पताल भेजकर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।