अश्लील मैसेज और सड़कों पर पीछा... दबाव में आकर 21 वर्षीय छात्रा ने दी जान, मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 02:01 PM (IST)

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक 21 वर्षीय छात्रा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उसके परिवार ने बताया कि एक युवक उसे बार-बार परेशान कर रहा था और अश्लील संदेश भेजता था। यह खबर पुलिस ने बीते रविवार को दी।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
छात्रा की उम्र लगभग 21 साल थी और वह स्थानीय स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। परिवार के अनुसार, वह कई दिनों से उस युवक के उत्पीड़न का शिकार हो रही थी और उसे परेशान किया जा रहा था। लड़की ने परेशानियों के चलते स्कूल जाना भी बंद कर दिया था। आखिरकार 11 जुलाई को उसने आत्महत्या कर ली।

आरोपी युवक अभी भी फरार
आरोपी उसी गांव का 25 वर्षीय युवक विपुल दुबे है। उसे पुलिस ने गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह अभी फरार है। पुलिस के अनुसार, यह मामला आरोपी के पीछे पड़ने और डराने-धमकाने के तरीके से जुड़ा है।

पुलिस की धाराएं और कार्रवाई
पुलिस ने केस दर्ज किया है भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और धारा 351(3) (जान से मारने की धमकी देना) के तहत। थाना अधिकारी राम सरीख गौतम के हवाले से कहा गया कि आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश दी जा रही है।

लड़की की मां ने दर्ज कराई शिकायत
उन्होंने कहा कि आरोपी ने सबसे पहले उसका घुमने-फिरने के दौरान पीछा किया, कई अलग-अलग नंबरों से अश्लील संदेश भेजे, घर के भीतर घुसकर यौन प्रलोभन देने की कोशिश की और विरोध करने पर उसकी जान को खतरा बताने की धमकी दी। मां ने आरोप लगाया कि इसी से तंग आकर उनकी बेटी ने साल 11 जुलाई को आत्महत्या कर ली। मां ने यह भी कहा कि 13 जुलाई को स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी गई थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने शनिवार को एसपी से संपर्क किया, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने जानकारी दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static