SSB और पुलिस की संयुक्त छापेमारी, 20 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार; नेपाल भागने की फिराक में था आरोपी
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 01:20 AM (IST)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में एसएसबी और रुपईडीहा पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से करीब 18-20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है।
भारतीय सीमा से नेपाल भागने की फिराक में था आरोपी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद रईश के रूप में हुई है, जो संदिग्ध परिस्थितियों में भारतीय सीमा से नेपाल की ओर जा रहा था। गश्त कर रही टीम को उस पर संदेह हुआ, जिसके बाद तलाशी के दौरान स्मैक बरामद की गई। यह कार्रवाई "मिशन शक्ति फेज 5.0" अभियान के तहत की गई, जिसे महिला सुरक्षा और मादक पदार्थों की रोकथाम के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के निर्देश पर पूरे जनपद में तस्करी के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से तस्करी में शामिल गिरोहों के खिलाफ सख्त संदेश गया है।