Noida Crime: खाड़ी देशों में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार, पासपोर्ट और फर्जी वीजा बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 05:32 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की फेज-1 थाना पुलिस ने बुधवार सुबह एक सूचना के आधार पर कुवैत में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया।

फेज-1 थाने के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि एक व्यक्ति ने मंगलवार रात रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दुबई और कुवैत भेजने के नाम पर दो लोगों ने उसके साथ 40 हजार रुपये की ठगी की है। दुबे के मुताबिक, घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने बुधवार सुबह एक सूचना के आधार पर शेर आलम और हशरे आलम नामक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि शेर और हशरे के खिलाफ पहले भी दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं।

दुबे के अनुसार, आरोपियों के पास से पुलिस ने दो लैपटॉप, दो सीपीयू, दो मॉनिटर, एक प्रिंटर, 22 पासपोर्ट, 17 फर्जी वीजा, 110 विजिटिंग कार्ड, तीन रजिस्टर, तीन मोबाइल फोन और 23 हजार रुपये नगद बरामद किया है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को नौकरी के लिए खाड़ी देशों में भेजने के नाम पर अपने जाल में फसाते हैं तथा उनसे लाखों रुपये की ठगी करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static