UP: गाय तस्करी के संदेह में दो मुस्लिम युवकों से मारपीट, गो रक्षकों ने कराई परेड

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 11:31 AM (IST)

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के शामली जिले में गायों की तस्करी के संदेह पर गो रक्षक समूह के प्रमुख के नेतृत्व में भीड़ ने दो मुस्लिम युवकों से मारपीट की और उनकी परेड कराई। फिलहाल पुलिस ने गो रक्षक समूह के प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, दिलशाद और शाहरूख एक मंदिर के पुजारी से खरीदकर दो गायें अपने गांव ले जा रहे थे। इसी बीच शामली में भीड़ ने ट्रक का पीछा किया और उन पर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को बचाकर उन्हें हिरासत में ले लिया। गो रक्षक समूह के प्रमुख अनुज बंसल को गिरफ्तार कर लिया गया और बाकी कार्यकर्ताओं की तलाश की जा रही है।
PunjabKesariप्राथमिकी के मुताबिक वाहन पर सवार दोनों युवकों और पुजारी ने हमलावरों को बताया कि उन्होंने पालने के लिए गायें खरीदी हैं लेकिन आरोपियों ने दोनों युवकों से मारपीट की और इलाके में उनकी परेड करवाई। पुजारी पर हमला नहीं किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static