संदिग्ध परिस्थितियों में दो सगे भाइयों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

punjabkesari.in Monday, Aug 16, 2021 - 02:34 PM (IST)

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब दो सगे भाइयों की खेले समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनो भाई आंगन में खेल रहे तभी किसी जहरीले कीड़े ने दोनो भाइयों को काट लिया। जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक दोनों की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही इलाके में सन्नाटा पसर गया।

जानकारी के मुताबिक मामला बांदा जिले के अतर्रा थाना के शिवलाल के पुरवा का बताया जा जा रहा है। मौत की दोनों भाइयों की मौत की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा की दोनों भाइयों की मौत कैसे हुई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static