स्वतंत्र देव सिंह के बयान पर बरसा त्यागी समाज, श्रीकांत त्यागी बोले- 15 दिन में माफी मांगे वरना... सारी गर्मी निकाल देंगे
punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 11:05 PM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): नोएडा के गाली कांड से चर्चा में आए श्रीकांत त्यागी ने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के त्यागी समाज पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए सियासत तेज कर दी है। मेरठ पहुंचे श्रीकांत त्यागी ने त्यागी और भूमिहार समाज की बुलाई गई महापंचायत में कहा अगर स्वतंत्र देव सिंह ने माफी नहीं मांगी तो भारतीय जनता पार्टी की सारी गर्मी निकाल देंगे। इस दौरान श्रीकांत त्यागी ने कहा कि हमारी बहन बेटियों पर बयान देने वाले समझ लें की एक त्यागी के बेटे से भिड़े थे तो क्या हाल हुआ था। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले साल 21 अगस्त को त्यागी समाज ने बीजेपी की गर्मी निकाल दी थी और अब दोबारा 21 अगस्त आने वाला है और त्यागी समाज कैबिनेट मंत्री से 21 अगस्त से पहले माफी मांग लेने की बात को कहता है नहीं तो वह खुद पार्टी को जवाब नहीं दे पाएंगे।
इस दौरान श्रीकांत त्यागी ने कहा कि मुजफ्फरनगर के शुक्रताल में कैबिनेट मंत्री ने जिस दिन उनके समाज की बहन बेटियों पर अभद्र टिप्पणी की थी उस दिन से उन्होंने खाना नहीं खाया है और इस अभद्र टिप्पणी को वह सहन नहीं कर पा रहे हैं। वहीं श्रीकांत त्यागी भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे और उन्होंने कहा की भाजपा के पास अब धर्म की राजनीति करने का मुद्दा नहीं बचा है तो वह जाति की राजनीति करने पर उतर आई है।
दरअसल, आज मेरठ के त्यागी हॉस्टल में त्यागी समाज की ओर से महापंचायत की गई जिसका मकसद उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के त्यागी समाज की बहन बेटियों को लेकर दिए गए बयान का विरोध दर्ज कराना था। इस महापंचायत में दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत उत्तर प्रदेश के कई दिनों से त्यागी समाज के लोग शामिल हुए। इस दौरान पूरे त्यागी समाज के लोगों में रोष देखने को मिला और सभी ने कैबिनेट मंत्री के बयान पर गुस्से का इजहार किया।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 जुलाई को मुजफ्फरनगर के शुक्रताल में आए थे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी वहां पहुंचे थे और उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए त्यागी समाज को लेकर बयान दिया था। कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा था कि 2017 से पहले जो बेटा 10 साल का था आज उसकी आयु 17 साल हो गई है उसको यह मालूम नहीं होगा कि कश्यप की बेटी को कैसे उठाकर, सैनी की बेटी को कैसे उठाकर, त्यागी की बेटी को कैसे उठाकर रेप करके हत्या कर दी जाती थी और थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं होती थी। कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और त्यागी समाज ने इस बयान पर जमकर नाराजगी दिखाई थी। इसी को लेकर मेरठ में महापंचायत की गई और इसी महापंचायत में श्रीकांत त्यागी भी शामिल हुए।
गौरतलब है कि श्रीकांत त्यागी का 5 अगस्त 2022 को नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसायटी में एक महिला से अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ था और इस वीडियो को वायरल होने के बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा था और फिर श्रीकांत त्यागी के घर पर प्रदेश सरकार का बुलडोजर भी पहुंचा था।