Crime News: भतीजे की सरकारी नौकरी से जलता था चाचा, भाई और भाभी को पीटकर मार डाला
punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 01:27 PM (IST)

Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक रुह कपाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, शनिवार देर रात पारिवारिक मनमुटाव में 70 साल के शख्स ने हथौड़े से वार कर अपने चचेरे भाई-भाभी की हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस और फरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचीं। दोपहर में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आपको बता दें कि पूरा मामला कानपुर देहात जिले के मंगलपुर थानाक्षेत्र के चिरखिरी गांव का है। गांव के मोहन लाल शर्मा का अपने परिवार के लोगों से संपत्ति और अन्य मसलों पर मनमुटाव रहता था। शनिवार रात घर में झगड़ा हुआ तो रामप्रकाश शर्मा (70) ने डायल-112 पर कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पारिवारिक झगड़ा बताकर पुलिस को लौटने के लिए कह दिया गया। इस बीच रात में किसी समय मोहन ने अपने रिश्ते के भाई रामप्रकाश और उनकी पत्नी मालती (70) के सिर पर हथौड़े से कई वार करने के बाद उन्हें मार डाला।
चचेरा भाई मोहन घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था। सुबह जब घर के लोगों ने दंपती की लाश देखी तो हड़कंप मच गया। आईजी प्रशांत कुमार ने बताया कि आए दिन परिवार में क्लेश होता रहता था। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक के बेटे की सरकारी नौकरी से चचेरे भाई मोहन को जलन रहती थी। बेटा इटावा पीएसी में तैनात है।