बेवफा पत्नी ने रची खौफनाक साजिश... फिर पति को लगाया ठिकाने, पुलिस को बताई झूठी कहानी, पढ़ें दिल दहला देने वाली वारदात

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 05:36 PM (IST)

बुलंदशहर: कहते हैं जब इंसान को इश्क का भूत सवार हो जाता है तो उसे न उम्र की चिंता होती है और न उसे समाज का डर रह जाता है, ऐसे में महिला हो या पुरुष किसी हद कर जाने को तैयर हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला बुलंदशहर से सामने आया है। जिसे सुनकर हर किसी के होश उड़ गए। दरअसल, एक महिला ने अपने पति की प्रेमी संग मिल हत्या कर दी। परिजनों को मौत की वजह हार्ट अटैक बता कर गुमराह करती रही। लेकिन परिजनों को महिला की बात विश्वास नहीं हुआ।

आप को बता दें कि जिले के थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव परतापुर में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक पत्नी के अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था, जिसके चलते दोनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद पत्नी ने परिवार और गांववालों को भ्रमित करने के लिए मौत का कारण हार्ट अटैक बताया था। लेकिन मृतक की भतीजी को इस पर शक हुआ और उसने सच्चाई का खुलासा कर दिया।

परिजनों की शिकायत और मृतक की भतीजी की तहरी पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु की तो सच सामने आ गया जिसे सुनकर लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद पत्नी और उसके प्रेमी को जेल भेज दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static