उन्नाव कांड: पीड़िता के सेहत में हो रहा सुधार, अपराधी तक पहुंचने में पुलिस को मिलेंगी मदद

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 02:32 PM (IST)

उन्नाव: जिले में हुए दलित किशोरी कांड मामले में पीड़िता के हालत में सुधार हो रहा है।  कानपुर रीजेंसी हॉस्पिटल प्रशासन ने इस मामले की जानकारी दी है। वहीं पीड़िता के सेहत में सुधार होने से सच से पर्दा उठने में समय नहीं लगे। पुलिस को पीड़िता के बयान मिल जाने से अपराधी तक पहुंचने में आसानी हो जायेगी। डॉक्टरों के मुताबिक पीड़िता के सेहत में काफी तेजी से सुधार हो रहा है। सैंपल जांच के लिए किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेज दिया गया  है। वहीं दो किशोरियों के पोस्टमार्टम में अभी तक मौत का कारण साफ नहीं हो सका है।  इस लिए पुलिस हर तरीके से जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि बबुरहा गांव में एक ही परिवार की 15,14 और 16 साल की 3 लड़कियां अपराह्न करीब 3 बजे जानवरों के लिए चारा लेने घर से निकली थीं। देर शाम तक वापस ना आने पर परिजनों ने उनकी तलाश की तो वे तीनों गांव के बाहर खेत में बेसुध पड़ी मिलीं। वे एक दुपट्टे से बंधी हुई थीं। जिनमें से 2 लड़कियों की मौत हो गई और तीसरी लड़की को गंभीर हालत में उन्नाव जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static