UP: मृतक आश्रित कोटे में नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख की मांग, आरोपी DIOS निलंबित

punjabkesari.in Saturday, Dec 26, 2020 - 11:17 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में औरैया के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) को रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। अधिकृत सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि डीआईओएस हृदय नारायण त्रिपाठी पर आरोप है कि उन्होंने मृतक आश्रित को नौकरी देने के एवज में रिश्वत की मांग की। इस घटना का आडियो वायरल हो गया जिसका संज्ञान लेते हुये अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।

उन्होंने बताया कि औरैया में किसान इंटर कालेज में शिक्षक अमर सिंह यादव की मृत्यु हो गयी थी जिसके बाद उनके पुत्र सुशील कुमार ने अनुकंपा के तहत लिपिक पद के लिये आवेदन किया था। सुशील ने कहा कि नौकरी के लिये उससे डीआइओएस कार्यालय से दस लाख रूपये की मांग की गयी। उसने इसकी शिकायत डीआइओएस से की तो उन्होंने भी रिश्वत की मांग कर दी।

सुशील ने डीआइओएस से फोन पर हुयी बातचीत को रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले को मुख्य सचिव ने औरैया के जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब की जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static