UP: कोरोना से 32 और लोगों की मौत, प्रदेश में स्वस्थ हुए मरीजों की दर 95 % से अधिक

punjabkesari.in Saturday, Dec 12, 2020 - 06:02 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 32 मरीजों की मौत हो गई जबकि इसी अवधि में संक्रमण के 1520 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्‍य में अब तक 5,64,132 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जबकि 8,056 लोग जान गंवा चुके हैं।

अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि राज्‍य में पिछले 24 घंटों में पूरी तरह से ठीक होने वाले 1,761 रोगियों के साथ अब तक 5,35,985 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्‍होंने बताया कि इस समय प्रदेश में 20,091 मरीज उपचाराधीन हैं। अब प्रदेश में स्वस्थ हुए मरीजों की दर 95 प्रतिशत से अधिक हो गई है। प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में 1.55 लाख से ज्‍यादा नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल दो करोड़ 12 लाख से ज्‍यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।

स्‍वास्‍थ्‍य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 7, वाराणसी में 5, गोरखपुर में 3 और कानपुर नगर, प्रयागराज, आजमगढ़ व गाजीपुर में दो-दो लोगों की मौत हुई है। इसी अवधि में लखनऊ में 267 और मेरठ में 176 नये मामले सामने आये हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static