यूपीः पेट्रोलियम से लदी मालगाड़ी की चपेट में आई बाइक, लगी आग
punjabkesari.in Monday, Nov 30, 2020 - 05:24 PM (IST)

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी के सैनी कोतवाली क्षेत्र में आज सिराथू रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास रेल लाइन पार करते समय बाइक पेट्रोलियम पदार्थ से लदी मालगाड़ी की चपेट में आने से जिससे उसकी टंकी फट जाने से अगले हिस्से में आग लग गई। रेलवे सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवक बाइक से अपने दो साथियों को उतार कर रेलवे गेट के पश्चिमी केबिन की तरफ से रेल लाइन पार कर रहा था। उसी समय कानपुर की ओर से पेट्रोलियम लदी मालगाड़ी आ गई और युवक ट्रैक पर ही बाइक छोड़कर भाग निकला।
रेलवे ने आगे बताया कि मालगाड़ी की चपेट में आने से बाइक की टंकी फट गई और ट्रेन के अगले हिस्से में आग लग गई और मालगाड़ी के इंजन के निचले हिस्से में बाइक का,मलबा फंस गया।उन्होंने बताया कि मालगाड़ी के चालक ने स्टेशन के पास उसे रोक दिया और करीब तीन घंटे बाद मालगाड़ी रवाना हुई । दुर्घटना के बाद बाइक सवार तीनों युवक फरार हो गए। मालगाड़ी के चालक की सतकर्ता से एक बड़ा हादसा टल गया। सूचना पाकर स्टेशन पर मौजूद जीआरपी के जवान एवं रेल कर्मी मौके पर पहुंचे और गैस का प्रयोग कर आग में काबू पा लिया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Assam Flood: पीड़ितों के लिए करण जौहर ने बढ़ाया मदद का हाथ, बाढ़ से जूझ रहे असम के लिए दिया 11 लाख का डोनेशन

ब्लिंकन जी-20 के सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री से मिलेंगे

शिमला: भारी बारिश के बाद एनएच-5 अवरुद्ध, मलबा हटाने का काम जारी: अधिकारी

प्रोड्यूसर से रंगदारी मांगने के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार