यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा का शेड्यूल घोषित, 24 फरवरी से 12 मार्च तक होगी बोर्ड परीक्षा

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 11:57 PM (IST)

UP Board Exam Schedule: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। होंगी। यहां आप यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा का पूरा टाइम टेबल चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स/पेरेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर जाकर 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। माना जा रहा था कि कुंभ मेले के कारण परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है, लेकिन यूपी बोर्ड ने ऐसा नहीं किया है और तय समय पर परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।

बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा कराने वाला दुनिया का सबसे बड़ा बोर्ड है। इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 55 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। ऐसे में परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों की जरूरत होगी। वहीं, कुंभ मेले में भी बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगेगी। कुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच होना है।

54 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
इसके अलावा प्रैक्टिकल परीक्षाएं दिसंबर से प्रारंभ होकर जनवरी चलेंगी. वहीं, इस वर्ष कुल 54,38,597 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे, जिसमें से 27,40,151 परीक्षार्थी हाईस्कूल के लिए और 26,98,446 परीक्षार्थी इण्टरमीडिएट के लिए पंजीकृत हैं।बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 7800 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों के जरिए रखी जाएगी निगरानी
इस बार बोर्ड ने नकल विहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए खास इंतजाम किए हैं। इन परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए बोर्ड मुख्यालय, मंडल और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। साथ ही ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी निगरानी रखी जाएगी।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static