UP: साइबर पुलिस ने ‘मुरली’ के चेहरे पर लौटाई मुस्कान, फ्रॉडकर खाते से निकाले लिए गए 33 लाख रुपए पुलिस ने दिलाए वापस
punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 08:02 PM (IST)
Etawah News, (अरवीन): उत्तर प्रदेश के इटावा में एक बार फिर से साइबर क्राइम टीम के द्वारा एक चेहरे पर मुस्कान लौटाने का काम किया गया। यहां साइबर टीम ने काफी मेहनत के बाद एक व्यक्ति के खाते से फ्रॉड करके निकाले गए रुपए को वापस दिलाने का काम किया।
शेयर ट्रेडिंग के जरिए बनाया गया था ठगी का शिकार
बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा लगातार जिले में रहने वाले लोगों से अपील करते रहे हैं कि साइबर ठगी के मामले से सतर्क रहें लेकिन उसके बावजूद भी कई लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं और अपनी जमा पूंजी को गवा देते हैं। लेकिन बाद में साइबर क्राइम पुलिस ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए गवाए गए रुपए को वापस दिलाने के लिए पूरी कोशिश करती है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर से जिले में देखने को मिला है। जहां पर धनंजय पुरम कॉलोनी सरैया चुंगी में रहने वाले मुरली कुमार के द्वारा साइबर क्राइम टीम को 25 जुलाई 2024 को जानकारी दी गई थी कि उनके खाते से ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम से धोखाधड़ी करते हुए 33 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद साइबर क्राइम की टीम पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। क्षेत्राधिकारी अपराध के कुशल मार्गदर्शन में थाना साइबर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए विभिन्न माध्यमों से साक्ष्य संकलन किये गये एवं बैंक अधिकारी पेमेन्ट गेटवे के नोडल अधिकारी से वार्ता कर आवेदक के रुपये वापस करने का प्रयास किया गया।
पीड़ित को मिली गवाई हुई रकम
ऑनलाइन शेयर मार्केट ट्रेडिंग के मामले में फंसे मुरली कुमार के रुपए को पुलिस के द्वारा वापस दिलाने का काम किया गया। यहां पुलिस टीम के कड़े प्रयास के बाद उनको 28,35,986/- रुपये वापस मिलेगा। रुपए वापस मिलने के बाद पीड़ित ने पूरे मामले के बारे में बताया कि उसने 23 जुलाई 2024 से लेकर 25 जुलाई 2024 के बीच में उसके खाते से 33 लाख रूपये ऑनलाइन ट्रेडिंग शेयर मार्केट के नाम से निकाल लिए गए थे। जिसे पुलिस टीम के द्वारा वापस दिलाया गया। पुलिस के द्वारा की गई हमारी मदद और रुपए वापस दिलाए जाने के लेकर हम टीम का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।