यूपीः आज से लगेगा माटीकला शिल्प मेला, दिखेगा कलाकारों का हुनर

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 09:24 AM (IST)

रायबरेलीः उत्तर प्रदेश के रायबरेली शहर के राजकीय इंटर कॉलेज ग्राउंड में माटीकला शिल्प बाज़ार लगाया जा रहा है। इसमें चयनित 11 माटीकला शिल्पकारों को विद्युतचालित चाक नि:शुल्क वितरित किया जाएगा। बता दें कि इस तरह के कार्यक्रम आय का माध्यम तो बनते ही हैं इसके साथ ही माटी कला को भी प्रोत्साहन मिलता है। 

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एके गौतम ने कहा कि आज 9 नवंबर से 14 नवंबर तक माटीकला कला शिल्पबाजार का मेला लगेगा जिसका उदघाटन माटीकला अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति करेंगे। कर्मचारियों अधिकारियों से उपस्थित रहकर माटीकला शिल्पमेला व चाक वितरण कार्यक्रम सफल बनाने में पूरा सहयोग करने को कहा गया है। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static