UP News: अतीक के वकील विजय मिश्रा की रिमांड का आखिरी दिन आज, जिला कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 12:23 PM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद और परिवार के अन्य सदस्यों की वकालत करने वाली वकील विजय मिश्रा की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है। लेकिन पुलिस की पूछताछ अभी पूरी नहीं हुई है। इसलिए पुलिस उसकी ज्यूडिशियल कस्टडी की रिमांड को बढ़ाना चाहती है। जिसके चलते आज विजय मिश्रा को प्रयागराज पुलिस दोपहर को जिला कोर्ट में पेश करेगी। सुरक्षा को देखते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विजय की पेशी कराई जाएगी।
बता दें कि अधिवक्ता विजय मिश्र को 29 जुलाई रात 10 बजे प्रयागराज और लखनऊ पुलिस ने राजधानी में हयात रीजेंसी होटल के पास से उठा लिया। जिसे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने विजय मिश्रा को 30 जुलाई के दिन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया था। जहां कोर्ट ने विजय मिश्रा को 14 दिन की कस्टडी रिमांड पर जेल भेज दिया था। आज विजय की कस्टडी रिमांड का आखिरी दिन है। लेकिन पुलिस उसकी कस्टडी रिमांड बढ़ाना चाहती है। पुलिस को विजय मिश्रा से पूछताछ के बाद कई खुलासे होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ेंः UP News: यूपी में रविवार को खुलेंगे सभी स्कूल, हुए जारी निर्देश
प्रयागराज पुलिस की ओर से विजय मिश्रा की ज्यूडिशियल कस्टडी की रिमांड बढ़ाने के लिए आज दोपहर जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर उसकी पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कराई जा सकती है। जिसमें अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोर्ट एक बार फिर से माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा की 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड बढ़ा सकती है। अगर विजय की कस्टडी रिमांड बढ़ गई तो पूछताछ कर पुलिस उससे कई खुलासे करा सकती है। शाइस्ता और जैनब के बारे में भी विजय मिश्रा से जानकारी मिल सकती है।