UP पंचायत इलेक्शनः 824 केंद्रों पर मतगणना शुरू, भारी सुरक्षाबल तैनात

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 09:00 AM (IST)

लखनऊः कोरोना संकट के बीच चार चरणों में हुए उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 की मतगणना प्रदेश के कई स्थानों पर शुरू हो गई है। बता दें कि यूपी में टोटल 826 ब्लॉकों में 824 केंद्र वोटों की गिनती के लिए बनाए गए हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश को देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम कराए हैं।

बता दें कि मतगणना के लिए आठ कम्पनी सीआरपीएफ, दो कम्पनी एसएसबी, 10 कम्पनी केन्द्रीय सुरक्षा बल ओर 67 कंपनी पीएसी लगाई गई है। गौरतलब है कि एससी के आदेश पर इस बार रिजल्ट के बाद विजय जुलूस पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगा। आपको बता दें कि मतगणना के दौरान सख्त कर्फ्यू रहेगा और यह कर्फ्यू मंगलवार सुबह तक लागू रहेगा। इसके साथ ही वोटों की गिनती देखने के लिए मतगणना स्थल पर अभिकर्ता और प्रत्याशी जुटने लगे हैं। इस वह केवल जाली के बाहर से मतगणना देख सकेंगे।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static