UP Police के इंस्पेक्टर ने खोली चाय की दुकान, मैनपुरी के SI की झांसी में चाय पे चर्चा तेज; बोले- ‘पेट पालने के लिए करना पड़ रहा’

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 02:41 AM (IST)

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस लाइन से कुछ ही दूरी पर एक इंस्पेक्टर चाय की दुकान लगाकर सबका ध्यान आकर्षित कर रहा है। यह शख्स कोई आम चायवाला नहीं, बल्कि यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर मोहित यादव हैं, जो फिलहाल सस्पेंड चल रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें साजिश के तहत सस्पेंड किया गया है और नौकरी नहीं करने दी जा रही है, इसलिए परिवार की आजीविका के लिए चाय बेचनी पड़ रही है।
PunjabKesari
बता दें कि अनुशासनहीनता के आरोप में निलम्बित इंस्पेक्टर ने नवाबाद थाने में धरना देकर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो गुस्साए इंस्पेक्टर ने इलाइट चौराहे पर चाय की गुमटी लगा ली। इंस्पेक्टर का दावा है कि परिवार के भरण-पोषण के लिए उन्होंने चाय की दुकान लगाई है, जबकि लोग इसे विरोध का नया तरीका बता रहे हैं। इंस्पेक्टर ने अपनी जान को खतरा भी बताया है।
PunjabKesari
निलम्बित इंस्पेक्टर मोहित यादव ने पिछले दिनों अपने सीनियर अधिकारियों पर काफी आरोप लगाएं थे। उन्होंने कहा था कि छुट्टी की अनुमति के लिए जब वे पुलिस लाइन में रिजर्व इंस्पेक्टर के पास गए, तो वहां उनके साथ गाली-गलौच और मारपीट की गई। उन्होंने आरोप लगाया था उन्हें और उनके परिवार को वरिष्ठ अफसरों के इशारे पर उत्पीड़ित किया जा रहा है। उनका फोन टेप किया जा रहा है और फर्जी आरोप लगाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह ड्यूटी पर जाते हैं तो उनकी पुरानी जांचें खोल दी जाती हैं और उनसे पैसा मांगा जाता है, जो वह देने में असमर्थ हैं। उन्होंने पहले ही इस्तीफा देने की कोशिश की थी, लेकिन वह स्वीकार नहीं किया गया। अब निलंबन के बाद घर चलाने के लिए उन्होंने चाय की दुकान खोल ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static