यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: STF ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2024 - 09:26 AM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने सिपाही भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में एक आरोपी को मुजफ्फरनगर जिले से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। एसटीएफ की ओर से यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 17 एवं 18 फरवरी को आयोजित की गई सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में सेंधमारी कर प्रश्नपत्र लीक कराने तथा कर्मचारी चयन आयोग, दिल्ली द्वारा संचालित केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) सिपाही की ऑनलाइन परीक्षा में धांधली कराने वाले गिरोह के एक सदस्य को मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर बस अड्डे से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।

PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के कुटबा गांव निवासी प्रवीण उर्फ मिन्टू बालियान के तौर पर की गई है। आरोपी से नौ प्रवेश पत्र (केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 से सम्बन्धित), एक मोबाइल फोन, तीन एटीएम कार्ड और एक हस्तलिखित उप्र पुलिस भर्ती से सम्बन्धित प्रश्न पत्र बरामद किया गया है। बयान के अनुसार बालियान ने पूछताछ में बताया कि जब वह 2008-09 में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कस्बा शाहपुर, मुजफ्फरनगर में कर रहा था तब वहां गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन का रहने वाला एक व्यक्ति आता था, जो पूर्व से ही पैसा लेकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली करने का गिरोह चलाता था।

यह भी पढ़ेंः Weather Alert: यूपी में अगले दो दिन बरसेंगे बादल, आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश; ओले गिरने का अलर्ट जारी

PunjabKesari
विज्ञप्ति के मुताबिक बालियान भी उसके सम्पर्क में आकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली करना शुरू कर दिया। बालियान का बागपत निवासी एक रिश्तेदार भी 2012 में सेना से सेवानिवृत्त होने के उपरान्त प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली कराने के काम में संलिप्त हो गया। एसटीएफ के मुताबिक, पुलिस परीक्षा में इस गिरोह ने मोटी रक़म लेकर प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये। बालियान के खिलाफ शाहपुर थाना में संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Recommended News

Related News

static