प्रेमी जोड़ों के लिए UP पुलिस ने लिया बड़ा फैसला, मिलेगी सुरक्षा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 11:51 AM (IST)

लखनऊः ऑनर-किलिंग के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रेमी जोड़ों की सुरक्षा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिस को नवविवाहित अंतर्जातीय बालिग जोड़ों को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

ओपी सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सीमा में मौजूद किसी भी नवविवाहित बालिग जोड़ी की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की होगी और इसमें लापरवाही बरतने वाले पुलिस विभाग के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। सूबे के सभी पुलिस महानिरक्षकों, उप-महानिरीक्षकों, जिला पुलिस कप्तानों को जारी आदेश उचित माध्यम से उन तक पहुंचा दिए गए हैं, ताकि उस पर अमल में कोई देर न हो।

आदेश में कहा गया है कि ऑनर-किलिंग के मामलों में आपराधिक मामला दर्ज करने में लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। ऐसे मामलों की पड़ताल में फॉरेंसिक साइंस की मदद को भी प्राथमिकता पर रखें, ताकि अदालत में किसी भी कीमत पर आरोपी सजा से न बच सकें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static