UP Politics: जयंत चौधरी देंगे अखिलेश यादव को झटका? OP राजभर बोले- धैर्य रखिए, सब ठीक होगा

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 04:03 PM (IST)

UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले समाजवादी पार्टी की नई रणनीति पीडीए (पिछड़े दलित और अल्पसंख्यक) की रणनीति पर काम कर रहे सपा मुखिया अखिलेश यादव अपने सहयोगियों को सहेज नहीं पा रहे हैं। वहीं चुनाव से पूर्व गठबंधन में दरार पड़नी शुरू हो गई है। अब अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के गठबंधन को लेकर रस्साकशी की खबरें आ रही हैं। कहा यह भी जा रहा है कि जयंत चौधरी भाजपा के साथ जा सकते हैं, अगर ऐसा हुआ तो यह सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा। इसी बीच भाजपा का हाथ थाम चुके सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने जयंत चौधरी को लेकर कहा कि धैर्य रखिए, सब ठीक होगा।
PunjabKesari
बता दें कि सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने इशारों-इशारों में कहा कि अभी तो यह शुरुआत है, अभी तो बहुत लोग आएंगे। राजभर ने कहा कि जितने भी लोग 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव के साथ गए थे, वो सभी वहां ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। चाहे वो धर्म सिंह सैनी हों या फिर अन्य नेता। वहीं राजभर से जब पूछा गया कि बीजेपी छोड़कर जब आप अखिलेश यादव के साथ गए तब आपको पछतावा हुआ? इसलिए आप फिर से एनडीए का हिस्सा बने। इस सवाल के जवाब में राजभर ने कहा कि हमको पछतावा तब होता, जब हमको कोई लालच होता। हम रिजाइन देकर गए थे।

लोकसभा चुनाव से पहले कुछ और नेता पाला बदलने की तैयारी में
गौरतलब है कि विधान परिषद चुनाव के बाद ओमप्रकाश राजभर ने सपा के साथ गठबंधन को लेकर एकदम बगावती तेवर अपना लिए और सपा से गठबंधन तोड़ कर फिर एनडीए गठबंधन में शामिल हो गए हैं। सूत्रों की मानें तो यह कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले अभी कुछ और नेता पाला बदलने की तैयारी में है अब देखना है कि सपा नेतृत्व अतीत से कितना सबक लेकर आगे बढ़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static