यूपीः  4 सौ गांवो में शुद्ध पेय जल की होगी व्यवस्था, 70 गांवों को उपलब्ध कराई गई पंप हाउस के लिए जमीन

punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2021 - 03:56 PM (IST)

बस्तीः  उत्तर प्रदेश मे बस्ती जिले के 70 गांवो मे शुद्ध पेय जल की व्यवस्था कराने के लिए तेजी से तैयारी चल रही है। इन गांवो मे ओवरहेड टैंक,पम्प हाउस के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गई है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आज कहा कि प्रथम चरण मे जिले के 4 सौ गांव चिन्हित किये गये थे जिनमे से 70 गांवो में भूमि उपलब्ध करा दी गई है ।

उन्होंने बताया कि जल निगम द्वारा शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने के लिए ओवर हेड टैंक,पम्प हाउस तथा घर-घर कनेक्शन के बिछाने के लिए तेजी से तैयारी किया जा रहा है। बचे चिन्हित गांवो मे जमीन उपलब्ध नही हो पायी है। उसके लिए अधिकारियो को निर्देश दिया गया है । शीघ्र ही जमीन उपलब्ध करा कर उन गांवो मे भी कार्य शुरू करा दिया जायेगा। उन्होने बताया कि इसमे एक तकनीकी समिति बनायी गयी जिसमे उपजिलाधिकारी अध्यक्ष होगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static