UP: नोएडा में अज्ञात बदमाशों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित की, भारी आक्रोश
punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 11:25 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_4image_23_22_481913771noida.jpg)
नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जेवर थाना क्षेत्र के नीमका गांव (Neemka Village) में रहने वाले एक व्यक्ति (Man) के घर के बाहर लगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar) की मूर्ति (Sculpture) को अज्ञात बदमाशों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। पुलिस (Police) ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि नीमका गांव में रहने वाले अभिषेक का जेवर-खुर्जा रोड पर सड़क किनारे घर है, उनके मकान के बाहर बाबा साहब की मूर्ति स्थापित थी। उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बीती रात प्रतिमा को खंडित कर दिया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और मूर्ति की पुनर्स्थापना कराई जा रही है।
नोएडा जोन के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि माहौल खराब करने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों द्वारा यह कृत्य किया गया है। इस संबंध में अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर आरोपियों को पहचानने का प्रयास किया जा रहा है। गांव के संभ्रांत लोगों के साथ पुलिस अधिकारियों ने बैठक कर उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।